home sitelink mail

News & Events

Notification for Timing of walk in interview for part time lecturer CDDM

Date : 20/08/2025

Download The notification

Part time Lecturer Advertisment

Date : 19/08/2025

Advertisement for parttime lecturer 

Download advertisement

Admission Open 2025

Date : 06/06/2025

एक पेड़ मां के नाम

Date : 05/06/2025

एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में मिनीमाता शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक राजनंदगांव में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत फलदार एवं छायादार वृक्षों को लगाया गया साथ ही संस्था के प्राचार्य डॉक्टर एम. के .चौबे द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवकों को वृक्षों की देखभाल हेतु दिशा निर्देश दिए गए । कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना श्रीमती मोनिका दास ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को एक पेड़ मां के नाम अभियान के बारे में बताया कि "एक पेड़ माँ के नाम" एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। संपूर्ण कार्यक्रम में संस्था के सभी व्याख्याता ,स्टाफ एवं छात्राओं ने उपस्थित देते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपनी सक्रिय संभावित सुनिश्चित की। संपूर्ण कार्यक्रम संस्था के प्राचार्य डॉ एमके चौबे एवं जिला संगठक रा से यों एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना श्रीमती मोनिका दास के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ।